Wednesday, March 29, 2023

क्रांति धरा ने हमेशा सर्वधर्म सम्भाव को सर्वोपरि रखकर मनाये त्यौहार: जिलाधिकारी

Must read

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में...

चंदायन मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मांगी मन्नते

ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेंद्र तोमर बुधवार को पहुचेंगे ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में चंदायन गांव के मां दुर्गा देवी मंदिर...

खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़ग़ुर्जर बड़ौत: नगर की गुड़ मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में जिला खेल सम्मान समारोह एव हवन कार्यक्रम का आयोजन...

घाट पर हाट (श्री अन्न मेले) मिलेट्स मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

मोटे अनाजों का सेवन करने के लिए लोगों को किया गया जागरूक श्री अन्न अपनाएं शरीर को मजबूत बनाएं कुकिंग प्रतियोगिता का किया गया...
  • जिलाधिकारी ने ईद की तैयारियों के संबंध में बचत भवन में की अधिकारियों के साथ बैठक
    ईद शांति,प्रेम व भाईचारे का त्यौहार:जिलाधिकारी
  • शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा, माहौल खराब करने वाले जायेंगे जेल: जिलाधिकारी दीपक मीणा
  • अधिकारी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें: जिलाधिकारी
  • ईद पर हो समुचित साफ-सफाई, जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था: जिलाधिकारी दीपक मीणा

मेरठ : ईद की तैयारियों के संबंध में बचत भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि क्रांति धरा मेरठ ने हमेशा सर्वधर्म सम्भाव को सर्वोपरि रखकर त्यौहार मनाये है। उन्होने कहा कि ईद शांति, प्रेम व भाईचारे का त्यौहार है। उन्होने अधिकारियों को साफ-सफाई, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति आदि विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था को बिगाडने वालो से सख्ती से निपटा जायेगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि एसीएम अपने-अपने क्षेत्रो में पैदल मार्च कर आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित करें तथा एडीएम सिटी व अन्य अधिकारी भी ईदगाह का मुआयना करें। उन्होने अपर नगर आयुक्त से कहा कि वह सड़कों को ठीक कराये तथा जहां पेचवर्क की आवश्यकता है वहां पेचवर्क तत्काल कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सजगता व सतर्कता बनाये रखे। किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। उनको चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दें ताकि घटना के बडा होने से पूर्व ही उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि ईद के समय जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने सिविल डिफेन्स के अधिकारियों से कहा कि वह सिविल डिफेन्स के व्यक्तियो को आई कार्ड जारी करें व उनकी सूची साझा करें
जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वह अपने व अपने स्टाफ के आईकार्ड अवश्य बनवाये। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर निकायो से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रो में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह एम्बुलेन्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होेने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह ईद के समय पुलिस की माकुल व्यवस्था सुनिश्चित कराये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एडीएम वित्त पंकज वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमित भट्ट सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News