नई दिल्ली: देश भर से आज कोरोना संक्रमण के 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोविड के कुल मरीजों की संख्या अब भारत में 4,19,52,712 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,072 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,00,055 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 14.35 लाख हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि गुरुवार को देश भर में संक्रमण से 2,46,674 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,00,17,088 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 14,35,569 है, जो कुल मामलों का 3.42 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.27 प्रतिशत है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 12.03 प्रतिशत है।
कोविड-19: कम हो रहा तीसरी लहर का कहर, भारत में कोरोना संक्रमण के 1.49 लाख नए मरीज, एक्टिव मामलों में भी गिरावट
