जानसठ: जानसठ क्षेत्र के गांव राजपुर कलां में एक किसान राजपाल सिंह पुत्र कालूराम की उस समय गन्ने के खेत में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई, जब वह अपने गन्ने के खाली हो गए खेतों में पड़ी पराली को जला रहा था। वहीं तेज हवा चलने के चलते पराली में लगी आग जब उसकी बाकी तैयार खड़ी गन्ने की फसल की ओर बढ़ी तो वह उसे बुझाने के लिए तेजी से आगे बढ़ा और उसकी चादर ने आग पकड़ ली, जिससे किसान की खेत में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई।
किसान की हुई दर्दनाक मौत की सूचना पर ग्रामीणों के साथ-साथ मीरापुर विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान परिजनों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
किसान की ईख के खेत में झुलसने से दर्दनाक मौत
