Saturday, June 3, 2023

किसानों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए सरकार कटिबद्ध: सोमेंद्र तोमर

Must read

वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मसिंह सहित 52 ने किया रक्तदान

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: सर्व हितकरी इंटर कॉलेज बिनौली में शनिवार को लिटिल स्टार चैरिटेबिल ब्लड बैंक मेरठ के सौजन्य से रक्तदान शिविर का...

मिशन लाइफ: नेहरू युवा केंद्र बागपत की टीम ने योगाभ्यास और साइक्लिंग कर दिया स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश

मिशन लाइफ के अंतर्गत योग सत्र और विश्व साइकिल दिवस का आयोजन, उत्साह के साथ युवाओं ने किया प्रतिभाग ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत। युवा...

नेहरू युवा केंद्र बागपत ने मिशन लाइफ के अंतर्गत किया मिलेट्स मेले का शुभारंभ

मिलेट्स मेले में प्रदर्शनी, संगोष्ठी और शपथ दिलाकर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए किया प्रेरित मिलेट्स मेले में लोगों ने चखे...

उड़ीसा का हादसा रेलवे विभाग की घोर लापरवाही, केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली: रालोद खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नीरपाल सिंह ने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुआ रेल हादसा रेलवे विभाग की...
  • ऊर्जा राज्य मंत्री ने चंदायन के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: चंदायन स्थित प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर में बुधवार सुबह पहुंचे प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को हर संभव सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है।
प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर चंदायन गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने समाजसेवी नैन सिंह का निधन होने पर उनके स्वजन को सांत्वना दी। इसके उपरांत प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर पहुंचे। जहां पुजारी पंडित धीरज पाठक के निर्देशन में पूजा अर्चना कर मा दुर्गा के समक्ष ज्योत प्रज्ज्वलित की। मंदिर संस्थापक अशोक पाल ने स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में किसानों व उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। गन्ने का बकाया भुगतान व ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किसानों के नलकूपो के कनेक्शन काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भुगतान नही होने तक किसानों के नलकूपों के कनेक्शन नही काटने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
इस दौरान आसपास के गांवों के कई किसानों ने ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, जर्जर लाइन बदलवाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दिए। उन्होंने वहां मौजूद ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवविलंब समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, मेला संयोजक अशोक पाल, आदित्य पाल, एक्सईएन केपी पुरी, एसडीओ रजत गुप्ता, जेई प्रदीप गुप्ता, योगेंद्र सिंह एडवोकेट, संदीप पाल, अंशल पाल, संजय पाल, जोनी पाल, भानुप्रताप सिंह, लखमीचंद पाल, सचिन कुमार, अमन गुप्ता, विपिन पाल, विनोद पाल, रवि पाल, राजेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

Latest News