Monday, March 20, 2023

कासगंज में गरजे पीएम मोदी, देरी होने पर मांगी माफी; पहले चरण के रुझानों पर भी बोले

Must read

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

मेरठ। पं. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के बी.एड़. विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया...

बिजवाड़ा से रणवीर बने संचालक

विकास बड़गुर्जर, ब्यूरो चीफ बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के संचालक मंडल का चुनाव शनिवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न...

यूपी में हो रहे असेंबली चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कासगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।   
लखनऊ: यूपी में हो रहे असेंबली चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी कासगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘गरीबों की सरकार जब होती है तो वो इसी प्रकार- सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर काम करती है। लेकिन जब घोर परिवारवादी सरकार में रहते हैं तो वो अपने परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं।’
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं। इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है। अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है। समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है, वो माहौल योगी जी की सरकार ने दिया है।’
पीएम मोदी ने कहा, आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है। यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे। इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना।’
पीएम मोदी ने कहा,’ये लोग स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोटाले करते थे। लेकिन योगी जी की सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछा दिया है। जो योगी जी की सरकार में हो रहा है, वो हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,’परिवारवादियों ने अपना घर,अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बने,ये लोग न पहले चाहते थे,न आज चाहते हैं। मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है।’
उन्होंने कहा,’कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए,भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है। कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की,जाति के नाम पर अलग-अलग करने की,लेकिन ये लोग फेल हो गए।’

Latest News