Tuesday, November 28, 2023

करहल के जसवंतपुर ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड,पुनर्मतदान में 75.83 प्रतिशत वोट पड़े

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

मैनपुरी: मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव जसवंतपुर में बुधवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पुनर्मतदान में जसवंतपुर के मतदाताओं ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।मतदाताओं के उत्साह के चलते यहां 75.83 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 20 फरवरी को इसी बूथ पर कुल 72.50 फीसदी वोट पड़े थे।
जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल संख्या 266 पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कुल 1113 में से 844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल 75.83 प्रतिशत मतदान यहां हुआ। 20 फरवरी को इस बूथ पर 807 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पुनर्मतदान में पूरी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की गई।

करहल: जसवंतपुर में मतदाताओं की कतार

अखिलेश और एसपी सिंह हैं आमने-सामने
पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान मतदान केंद्र पर तैनात रहे। शाम को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम को नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। जसवंतपुर करहल विधानसभा क्षेत्र में आता है। विधानसभा सीट पर सपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा प्रत्याशी ने लगाए थे बूथ कैप्चरिंग के आरोप
20 फरवरी को तीसरे चरण में हुए मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसी शिकायत पर पुनर्मतदान के आदेश चुनाव आयोग ने दिए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है।

Latest News