बागपत। एसपी अर्पित विजयवर्गीय व एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत खेड़की में आशीष प्रधान द्वारा गांव की सुरक्षा हेतु लगवाये गए सीसीटीवी कैमरो का उद्घाटन किया।
उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की एलईडी व फोन द्वारा लोकेशन का निरीक्षण किया। उसके बाद वह पंचायत घर में पहुँचे। यहां पर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रीय प्रधानगणों ने एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी मनीष मिश्र एवं ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा प्रधान को पगड़ी, पटका व फूल माला पहनाकर एवं बुग्गे देकर उनका सम्मान किया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने आशीष शर्मा प्रधान के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सराहना की। साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को भी अपने गांव में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। कहा कि जो भी प्रधान अपने गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे, हम उन सभी प्रधानों को पुलिस लाइन में बुलाकर सम्मानित करेंगे।
एएसपी मनीष मिश्र ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फायदे बताये। इस दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय एवं एएसपी मनीष मिश्र ने पंचायत घर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पंचायती राज प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह प्रधान निरपुड़ा, हसरत प्रधान निवाड़ा, संदीप प्रधान निरोजपुर, सतवीर गुर्जर प्रधान नगला जाफराबाद, सोहन प्रधान जोहड़ी,अब्दुल वाहिद प्रधान तिलपनी, रणवीर सिंह प्रधान मलकपुर, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे।
एसपी व एएसपी ने किया खेड़की गांव में सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन
