Tuesday, September 19, 2023

एटा विधानसभा सीट पर सपा से पूर्व विधायक अजय यादव की है मजबूत दावेदारी

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • माफिया राज खत्म करने का किया वायदा

एटा। तीन बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे और एक बार पटियाली विधानसभा सीट पर विधायक रहे अजय यादव की दावेदारी एटा विधानसभा सदर सीट पर सबसे मजबूत मानी जा रही है। आज यादव अकेले ऐसे मजबूत दावेदार हैं जो स्थानीय है और कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके है। अजय यादव ने दावा किया है अगर वह विधायक चुने गए तो एटा शहर की तस्वीर बदल देंगे। गड्ढों में तब्दील एटा शहर को चमाचम कर देंगे। साथ ही उन्होंने शहर की जमीन पर होने वाले अवैध कब्जे करने वाले माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने का ऐलान किया है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी जल्द ही अपने विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है। एटा सदर सीट से सपा के टिकेट पर आवेदन करने वाले अजय यादव का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है। क्योंकि वो 3 बार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ पटियाली विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं ।मूल रुप से एटा विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। उनका दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है कि उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा किसी तरह का लंबित नहीं है। समाजवादी पार्टी साफ छवि के लोगों को इस बार मैदान में उतार ने का मन बना रही है। अजय यादव एटा सदर विधानसभा सीट पर अपनी राजनैतिक मजबूत पृष्ठभूमि के चलते मजबूत दावेदार मांने जा रहे है। उनके पिताजी बदन सिंह भी इसी क्षेत्र से कई बार विधायक रहे हैं। अजय यादव का कहना है कि भाजपा राज में एटा शहर के तालाब,जमीन पर काफी अवैध कब्जे हुए है। वे विधायक बने तो माफियाओं पर अंकुश लगा देंगे।

Latest News