Tuesday, November 28, 2023

उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा ने अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा के अभिलेखों की जाँच

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

बागपत: जिलाधिकारी बागपत डा.राजकमल यादव के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा आज नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा में जिला उपबेसिक शिक्षा अधिकारी प्रियंका शर्मा ने विद्यालय के अभिलेखों की जांच की और विद्यालय का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान केवल अग्निशमन पत्र उपलब्ध नहीं पाया जिसके बनवाने के लिए उन्होंने प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा को निर्देशित किया, जबकि विद्यालय में अग्निशमन उपकरण लगे मिले।
बताते चले की जनपद के चांदनीनगर क्षेत्र में एक विद्यालय कि बस द्वारा उसी विद्यालय के छात्र की मृत्यु बस से कुचलकर हो गई थी जिसके चलते जिला अधिकारी डा.राजकमल यादव ने जनपद के सभी विद्यालयों की जांच के लिए टीम गठित की थी ।
इसी क्रम में आज नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज खेकड़ा में जांच टीम पहुंची और विद्यालय का निरीक्षण कर पत्रावली की जांच की।विद्यालय के प्रबंधक उमेश शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा पहले से ही जिन विद्यालयों की मान्यता प्राप्त है। अधिकांशतः अधिकारी उन्ही विद्यालयों में ही जांच के लिए जा रहे हैं जबकि उन सभी का ब्यौरा तो उनके पास पहले से ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद विद्यालय अभी ही खुले हैं। ऐसे में विद्यालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में समय भी लगता है जबकि नगर में अभी भी अनेकों विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सभी अमान्य विद्यालयों को शक्ति से बंद करने का निवेदन किया।

Latest News