ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
मेरठ: मेरठ मे हुई तीसरी द्रोणाचार्य ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में चैंपियन ऑफ चैंपियन मुकाबले में उपविजेता रहे निशानेबाज विवेक सिवाच को मंगलवार को कलीना राइफल क्लब पर पुरस्कृत किया गया।
मेरठ के पल्हैडा स्थित शूटिंग रेंज पर17 मार्च से 20 मार्च तक तीसरी द्रोणाचार्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजम हुआ। जिसके दस मीटर एयर पिस्टल चैंपियन ऑफ चैंपियन मुकाबले में कलीना राइफल क्लब के विवेक सिवाच 580/600 अंक लेकर उपविजेता बने। जबकि हर्ष सिवाच तीसरे व अर्पित सिवाच चौथे स्थान पर रहे। क्लब पर हुए कार्यक्रम में कोच राजन राणा ने निशानेबाज को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह, सौरभ, वंश, शुभ राठी, निखिल, फैजल, चिराग, जंगबहादुर आदि मौजूद रहे।
उपविजेता विवेक सिवाच का किया स्वागत
