मेरठ: उच्च माध्यमिक विद्यालय खन्द्रावली माछरा मेरठ में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विशेष भोजन हलवा, पूरी, सब्जी कराया गया। बच्चों को देश की आजादी के पहलुओं से अवगत कराया गया एवं हर घर तिरंगा लगाने के संकल्प के साथ झंडा वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में कुसुम रानी खंड शिक्षा अधिकारी माछरा, संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी, कर्णप्रिय सिंह विश्नोई, नीरा शर्मा, निर्मल शर्मा, प्रदीप त्यागी, रियाजुल हसन आदि उपस्थित रहे
उच्च माध्यमिक विद्यालय खन्द्रावली में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
