नहटौर। शासनादेश अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय चक गोवर्धन में नामांकन मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसएमसी अध्यक्षा गजरा देवी द्वारा फीता काटकर किया गया।
स्कूल में आयोजित मेले में मुख्य अध्यापक नईम अहमद ने अभिभावकों से अपने बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराने का आह्वान किया। मौ.तारिक जहीर ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को तालीम याफ्ता बनाने और नामांकन कराने पर जोर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका गोसिया हुसैनी, जयवती, उषा ,विनोद कुमारी आदि उपस्थित रहे। अध्यापिका गोसिया हुसैनी और तारिक जहीर ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकन मेला संपन्न
