Tuesday, March 21, 2023

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर लगाई मुहर, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई करने को बताया सही कदम

Must read

जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में आज वृह्द रोजगार मेले का हुआ शुभारंभ

रोजगार मेले में 38 कंपनियों ने 4011 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू 1044 अभ्यर्थियों का हुआ चयन युवाओं को मिला रोजगार मिशन रोजगार के...

नेत्र शिविर में 205 की हुई जांच

बिनौली: बरनावा के ज्ञान सागर गुरुकुल में सोमवार को अरिदमन कुमार जैन मेमोरियल अस्पताल खेकड़ा की ओर नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ।...

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...
  • दरअसल पिछले साल राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने झांसी के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया है। नाम बदले जाने के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक फैसले पर मुहर लगाते हुए याचिका करने वालों को बड़ा झटका दिया है। असल में उत्तर प्रदेश सरकार के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी थी। इसलिए झांसी को वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाना चाहिए। याचिकाकर्ता का कहना था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला जाना चाहिए क्योंकि इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई स्टेशन और शहरों का नाम बदला। इसमें झांसी रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है। राज्य सरकार ने झांसी के रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया था और इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ता का कहना था कि रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के कारण कई यात्री भ्रमित हो रहे हैं। जिसके बाद हाईकोर्ट ने टिप्पणी कर राज्य सरकार के फैसले पर मुहर लगाई है और कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी थी। इसलिए झांसी को वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाना चाहिए।गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद पिछले साल दिसंबर में झांसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई कर दिया गया था।

  • जानिए क्या कहा कोर्ट ने
    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा ‘रानी लक्ष्मीबाई ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा त्याग किया और उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। लिहाजा लोगों को उस जगह के बारे में जानना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि कई स्टेशनों का नाम उन महापुरुषों के नाम पर रखा गया है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। रानी लक्ष्मीबाई को उनकी वीरता के कारण पूरी दुनिया जानती है।
  • योगी सरकार ने बदले कई शहरों और स्टेशन के नाम
    राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में अभी तक कई शहरों के नाम बदले हैं। जबकि कई शहरों का नाम बदले जाने को लेकर राज्य सरकार से अपील की गई है। राज्य सरकार ने मुगलसराय, इलाहाबाद और फैजाबाद बदला है। राज्य सरकार ने मुगलसराय का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने झांसी जिले के रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया था।

Latest News