Wednesday, November 29, 2023

आयुषी वर्मा ने एमबीबीएस में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया

Must read

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव: आर्यम गुरुदेव ने किया भगवान शंकर आश्रम मसूरी की स्विट्ज़रलैंड शाखा का विधिवत उदघाटन

मसूरी। आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन, भारत के तत्त्वावधान में स्विट्ज़रलैंड स्थित आश्रम का आज स्वयं की भूमि पर विधिवत श्री गणेश किया गया। कार्तिक पूर्णिमा...

नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ चलेगा अभियान: चेयरमैन डा.आबिद हुसैन

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की कुंडली तैयार करानी शुरू कर दी है। सरकारी जमीन पर अवैध...

जानसठ नगर पंचायत की बोर्ड बैठक हुई आयोजित

सवांददाता, अजय खत्री जानसठ। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष डा.आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों...

कर्ज मुक्त होना है तो उठाएं ओटीएस योजना का लाभ: एसडीओ रवि कुमार प्रजापति

विद्युत विभाग की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना को लेकर उपभोक्ताओं में नजर आ रहा है उत्साह धड़ाधड़ हो रहे पंजीकरण सवांददाता, अजय खत्री...

स्योहारा। नगर के सुप्रसिद्ध डाक्टर व समाजसेवी रोटेरियन डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा की सुपुत्री आयुषी वर्मा ने एमबीबीएस में रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार के साथ साथ जनपद का नाम रोशन किया।
आयुषी वर्मा ने सेंट मैरी धामपुर से प्रथम श्रेणी में हाई स्कूल में टॉप किया था।इसके बाद प्रियंका सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटर में टॉप किया। उसके बाद आयुषी वर्मा ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस मे एडमिशन लिया। जहां पर उसने अपने सभी सेमेस्टर में टॉप किया। जिसका परिणाम उसको गोल्ड मैडल के रूप में प्राप्त हुआ। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डा.मनोज कुमार वर्मा और अपनी माता डॉक्टर लिपिसेन वर्मा को देती है।
आयुषी वर्मा के दादा स्वर्गीय डॉक्टर निरपेंद्र कुमार वर्मा नगर के ही नहीं बल्कि जनपद के जाने माने चिकित्सकों में गिने जाते थे। उसका भाई सास्वत वर्मा भी एम.बी.बी.एस बाल रोग विशेषज्ञ है और उनकी माता लिपि वर्मा धामपुर तहसील क्षेत्र की प्रमुख महिला चिकित्सक है।
आयुषी वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता लिपि सेन वर्मा और पिता डा.मनोज कुमार वर्मा को देती है। उसका कहना है कि उसका प्रारंभ से ही गोल्ड प्राप्त करने का सपना था जो साकार हुआ है।
वह चिकित्सक बनकर निर्धनों और निर्वलो की सेवा करना चाहती हैं। आयुषी वर्मा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Latest News