ब्यूरो चीफ, विकास बडगुर्जर
बागपत:आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व क्षेत्राधिकारी बागपत ने शुक्रवार को दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत गुफा वाला मंदिर पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
वहीं एसपी व क्षेत्राधिकारी बड़ौत ने में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया पैदल गस्त करते आम जनमानश में सुरक्षा भावना का संचार किया। उधार थाना बिनौली पुलिस ने बरनावा व बिनौली में इंस्पेक्टर एमपी सिंह पैदल गस्त कर त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की। पैदल गस्त थाना बिनौली से शुरू होकर मुख्य सड़क, बाजार, चौराहों व बस स्टैंड से वापस थाने आकर खत्म हुआ। गस्त के दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। इंस्पेक्टर एमपी ने आमजन को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें।
अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रूकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी।
गश्त के दौरान थाना प्रभारी एमपी सिंह, एसएसआई विरेंद्र राणा उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक कुंवरपाल, उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र, कांस्टेबल अजित चौधरी, कांस्टेबल टिंकू अधाना, हरेंद्र नागर, दीपक भाटी, यसविंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस ने किया पैदल गश्त, दिलाया सुरक्षा का भरोसा
