मेरठ। आईटीआई साकेत में मंगलवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने 687 छात्रों को टैबलेट वितरित किए। इस मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार की इस योजना से छात्रों की शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। सरकार छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी क्रम में छात्रों को टैबलेट देकर उन्हें तकनीकी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि सरकार की इस योजना से जिले में अब तक 22 हजार युवाओं को लाभ मिल चुका है। वहीं,टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान प्रिंसिपल पी.पी.अत्री सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
आईटीआई में टैबलेट मिलते ही खिले छात्रों के चेहरे
