Monday, March 20, 2023

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का उद्घाटन आज

Must read

मोबाइल की लत बच्चों के लिए नुकसानदायक इसीलिए अभिभावक दे ध्यान, जाने उनकी दिनचर्या : सुशील वत्स

कोरोना ने हमारी जिंदगी को बदल दिया यह कहना तार्किक होगा। एक बड़ा बदलाव पूरी दुनिया में देखने को मिला। लोगों ने एक दूसरे...

रामनिवास सभापति व सुदेश देवी उपसभापति बने

बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पदधिकारियों का चुनाव बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के पदाधिकारियों के रविवार को हुए चुनाव में सभापति पद...

स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

मेरठ। पं. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के बी.एड़. विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड़ कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन किया...

बिजवाड़ा से रणवीर बने संचालक

विकास बड़गुर्जर, ब्यूरो चीफ बिनौली: कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के संचालक मंडल का चुनाव शनिवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक संपन्न...
  • जिलाधिकारी दीपक मीणा करेंगे रोजगार मेला का उद्घाटन
  • शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह करेंगे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण में दिनांक 19 मई 2022 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला का शुभारंभ आज 19 मई को जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा द्वारा किया जायेगा। यह रोजगार मेला 3835 युवाओं को नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर में वृहद रोजगार मेला-2022 का आयोजन आईआईएमटी विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। रोजगार मेला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सेमिनार हाॅल में आईआईएमटी विश्वविद्यालय और मेला आयोजन से संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबांेधित करते हुुए शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सेवायोजन कार्यालय ने कहा कि रोजगार मेले को सफल बनाने के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना और सैनेटाईजेशन का भी पूर्णतया ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में हजारों युवाओं के आने की संभावना है। इनके रजिस्ट्रेशन और प्रत्येक जानकारी देने के लिये हेल्प डेस्क बनायी गयी हैं। मेले में आने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिये अलग से हेल्पडेस्क होंगी जिन पर मौजूद तैनात महिलाकर्मी रजिस्ट्रेशन करायेंगी। कंट्रोल रूम से समय-समय पर जानकारी देने के अलावा जगह-जगह पर नियुक्त आईआईएमटी/सरकारी कर्मी भी अभ्यर्थियों को सहयोग प्रदान करेंगे।किसी भी अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण न होने पर भी उसे इंटरव्यू देने से रोका नहीं जायेगा। ऐसे अभ्यर्थियों का परिसर में ही पंजीकरण करा दिया जायेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रो.वीसी सतीश कुमार बंसल ने मेला आयोजन को लेकर की गयी व्यवस्थाओं और दिशा-निर्देश के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला आयोजन में आईआईएमटी विश्वविद्यालय की ओर से सारी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। मेला को सफल बनाने के लिये विवि प्रबंधन व कर्मचारी पूर्णतया तत्पर और संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उसे सहयोग करें। सभी कर्मी अपनीे जिम्मेदारियां निभाने के साथ अभ्यर्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करने को तत्पर रहें।
इस अवसर पर डीन (डीएसडब्लू) नीरज शर्मा, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डा.संदीप कुमार सहित सभी विभागों के डीएन, एचओडी व फैकल्टी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा मौजूद रहे।

Latest News