Monday, September 18, 2023

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेला का उद्घाटन आज

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...
  • जिलाधिकारी दीपक मीणा करेंगे रोजगार मेला का उद्घाटन
  • शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह करेंगे चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर, मेरठ के विशाल प्रांगण में दिनांक 19 मई 2022 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला का शुभारंभ आज 19 मई को जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा द्वारा किया जायेगा। यह रोजगार मेला 3835 युवाओं को नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। वहीं शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय, गंगानगर में वृहद रोजगार मेला-2022 का आयोजन आईआईएमटी विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। रोजगार मेला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सेमिनार हाॅल में आईआईएमटी विश्वविद्यालय और मेला आयोजन से संबंधित सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबांेधित करते हुुए शशिभूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सेवायोजन कार्यालय ने कहा कि रोजगार मेले को सफल बनाने के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना और सैनेटाईजेशन का भी पूर्णतया ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में हजारों युवाओं के आने की संभावना है। इनके रजिस्ट्रेशन और प्रत्येक जानकारी देने के लिये हेल्प डेस्क बनायी गयी हैं। मेले में आने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिये अलग से हेल्पडेस्क होंगी जिन पर मौजूद तैनात महिलाकर्मी रजिस्ट्रेशन करायेंगी। कंट्रोल रूम से समय-समय पर जानकारी देने के अलावा जगह-जगह पर नियुक्त आईआईएमटी/सरकारी कर्मी भी अभ्यर्थियों को सहयोग प्रदान करेंगे।किसी भी अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण न होने पर भी उसे इंटरव्यू देने से रोका नहीं जायेगा। ऐसे अभ्यर्थियों का परिसर में ही पंजीकरण करा दिया जायेगा।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रो.वीसी सतीश कुमार बंसल ने मेला आयोजन को लेकर की गयी व्यवस्थाओं और दिशा-निर्देश के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला आयोजन में आईआईएमटी विश्वविद्यालय की ओर से सारी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। मेला को सफल बनाने के लिये विवि प्रबंधन व कर्मचारी पूर्णतया तत्पर और संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उसे सहयोग करें। सभी कर्मी अपनीे जिम्मेदारियां निभाने के साथ अभ्यर्थियों की प्रत्येक समस्या का समाधान करने को तत्पर रहें।
इस अवसर पर डीन (डीएसडब्लू) नीरज शर्मा, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डा.संदीप कुमार सहित सभी विभागों के डीएन, एचओडी व फैकल्टी, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा मौजूद रहे।

Latest News