Monday, September 18, 2023

आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने किया शिक्षकों का सम्मान

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

मेरठ। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व सदैव छात्र हित में प्रयासरत रहने वाला आईआईएमटी विश्वविद्यालय छात्रों को शिक्षित करने वाले शिक्षकों के सम्मान का भी सदैव ध्यान रखता है। इसी उद्देश्य के साथ आज आईआईएमटी विश्वविद्यालय में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये 60 माननीय प्रधानाचार्य व 220 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शनिवार शाम को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉक्टर मयंक अग्रवाल , एच.एम.राउत , प्रेम मेहता, सुशील सिंह, महिपाल शर्माद्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि ईश्वर हमें जीवन प्रदान करता है और शिक्षक हमें सम्मानित जीवन जीने के लिए उपयुक्त शिक्षा प्रदान करता है। ग्रंथों में भी शिक्षकों को ब्रह्मा के समान माना गया है। प्रत्येक व्यक्ति जीवन पर्यंत अपने शिक्षक का सम्मान करता है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने शिक्षकों का सम्मान कर अपनी गौरवशाली परंपरा को निभाया है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि आईआईएमटी विश्वविद्यालय की परंपरा रही है कि वह अपने ही नहीं बल्कि दूसरे संस्थानों में कार्य करने वाली शिक्षकों का भी पूर्ण सम्मान करता है। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले प्रधानाचार्य व शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम विद्धवान युवाओं का निर्माण करने को प्रेरित किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने अपने संबोधन में छात्रों को सदैव अपने शिक्षकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि शिक्षक ही आपके जीवन को सार्थक उद्देश्य बताने तथा उसे प्राप्त करने का माध्यम होता है। गुणकारी शिक्षा ही जीवन को लक्ष्य और सफलता प्रदान करती है।
तत्पश्चात शिक्षकों को सम्मान करने का सिलसिला शुरू हुआ। सर्वप्रथम विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। इसके बाद शिक्षकों को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर समाज हित में किए जा रहे शैक्षिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजन में डा.संदीप कुमार डायरेक्टर एडमिन, डॉक्टर नीरज शर्मा डीएसडब्ल्यू, डा.एके चौहान, डा.सतीश कुमार सिंह, आशा यादव, रचना चौधरी, एकता शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Latest News