सरधना: क्षेत्र के गांव गोटका में सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण संरक्षक विकास कुमार बड़गुर्जर ने नन्हीं परी आरोही समनिया के जन्मदिन पर पौधा भेंट कर उसके जीवन की मंगल कामना करते हुये,उपस्थित परिवार के सदस्यों को पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
आँखें के पर्यावरण संरक्षक विकास बड़गुर्जर ने कहा पेड़-पौधें धरती का आभूषण है, इनके बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है। इसीलिए पौधों का रोपण या सरंक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर विकास बड़गुर्जर, सचिन कुमार, अमित, आविश, अनुराग, आर्यन, रवि कुमार, अमित, आरोही, रेणु, आशा, मोनिका, अमृता आदि उपस्थित रहे।
आँखें के पर्यावरण संरक्षक ने नन्हीं परी आरोही के जन्मदिन पर भेंट किया पौधा
