मेरठ। गर्मियों की छुट्टियां समाप्त हुई और सोमवार को बच्चों के स्कूल खुले तो अमेरिकन किड्स साकेत ने बच्चों का स्वागत पूल पार्टी के साथ किया।
स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में सोमवार को अमेरिकन किड्स साकेत में पूल पार्टी डे मनाया गया। “बीट दा हीट” थीम पर बच्चों ने खूब मस्ती की। म्यूजिक की धुन और ठंडे पानी की छपाक की आवाजों पर बच्चे खूब थिरके।
स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी, कोर्डिनेटर आकांक्षा गुप्ता के नेतृत्व में पूल पार्टी आयोजित की गई। वहीं समस्त टीचर्स ने भी बच्चों की इस मस्ती को उनके साथ पानी में सेलिब्रेट किया।
अमेरिकन किड्स स्कूल खुला पूल पार्टी के साथ
