Monday, September 18, 2023

अमेरिकन किड्स में मदर्स डे एवं क्रांति दिवस का भव्य आयोजन हुआ

Must read

यूनिजिफ के डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मान 2023 समारोह में देशभर के शिक्षक होंगे शामिल

17 सितंबर को नोएडा में यूनिजिफ की ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस में जुटेंगे देशभर के शिक्षाविद, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर होंगे सम्मानित नोएडा।...

चौधरियान क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ कबड्डी टूर्नामेंट

स्योहारा। क्षेत्र के सभी धार्मिक एवं समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले भाजपा से जुड़े युवा नेता अदनान अकरम ने शुक्रवार को...

बिजली घर पर चल रहे धरने पर एसडीओ ने किसानों को दी धमकी, एसडीओ की धमकी से किसानों में उबाल

स्योहारा। बिजली घर पर चल रहे धरना के आठवें दिन भी चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में जारी रहा। किसानों को संबोधित करते...

एसडीएम ने कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

चांदपुर: उप जिलाधिकारी द्वारा दिन-प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण करती नजर आ रही है जिससे जनता में उप जिलाअधिकारी रितु रानी की प्रशंसा हो रही...

मेरठ। प्रसिद्ध कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में अमेरिकन किड्स साकेत में मदर्स डे एवं क्रांति दिवस का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मेरठ छावनी विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि हर स्कूल मदर्स डे मना रहा है, किंतु क्रांति दिवस के प्रति कोई सचेत नहीं है। जबकि मेरठ से सूत्रपात हुआ था 1857 में प्रथम क्रांति का। उन्होंने कहा कि सौरभ सुमन के नेतृत्व में इस विद्यालय में अमेरिकी माड्यूल के साथ भारतीय मूल्यों का जो संस्कार दिया जा रहा है वो महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर अनेक एक्टिविटीज हुई लेकिन जब बच्चों ने अपनी माताओं के पाद प्रक्षालन किए तब बहुत मार्मिक स्थिति बन गई। अधिकांश माताएं रोने लगीं। आंखो में आंसू और बच्चों के सर पर आशीष का हाथ अद्भुत दृश्य था।
बच्चों ने 1857 की क्रांति के नायक कोतवाल धनसिंह गुर्जर, तात्या टोपे, महारानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडेय, बहादुर शाह जफर आदि की भूमिकाओं में प्रस्तुतियां दी। वहीं स्कूल की अध्यापिकाओं ने कवयित्री डा.अनामिका जैन अम्बर की लिखी मां शारदे वंदना पढ़ी।
इसी बीच स्कूल प्रबंधन ने वर्तमान स्कूल कोर्डिनेटर की पदोन्नति की घोषणा की और उन्हें सेंटर हेड बनाया गया।
इस मौके पर गौरंश, दिव्यांश, जानवी, धैर्य, ओजस, दर्श, प्रियाल, रेहान, बुशरा, मिनाहिल, श्रुति, प्रियांक, मयंक, ईशान आदि ने प्रस्तुति दी।

Latest News