बागपत। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में अमृत महोत्सव मेला का उद्घाटन सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड तथा एमएलसी आशीष यादव उर्फ आशू यादव के द्वारा किया गया।
मेले में बागपत एवं मेरठ के काफी कलाकारों ने भाग लिया। उद्घाटन के बाद रंगारंग कार्यक्रम किए गए, जिसमे सरस्वती विद्या मंदिर की अध्यापिका कीर्ति परमार द्वारा विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। प्रथम परमार के देश भक्ति गीत ने सभी के अन्दर जोश भर दिया। इस कार्यक्रम में मेला प्रभारी सनी गुप्ता मेरठ ने सभी बच्चों को उपहारों की व्यवस्था की। विशिष्ट अतिथि तथा उद्घाटनकर्ता सदर विधायक द्वारा सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गये। इस अवसर पर अभिनव सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया। वही मेले के मनोरंजन प्रभारी रोहित कुमार लिसाड़ी मेरठ डायरेक्टर एमएल फिल्म प्रोडक्शन ने बताया की मेले में अलग-अलग प्रोडक्शन द्वारा डांस, सिंगिंग ओर सौंदर्य प्रतियोगिता की जाएगी, जिसके विजेताओं को बॉलीवुड फिल्म किडनैपर में मौका दिया जायेगा। यह आकर्षक मेला क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में एक माह तक चलेगा।
अमृत महोत्सव मेले में बागपत व मेरठ के कलाकारों ने बिखेरा जलवा
