मेरठ: मेरठ छावनी मंडल स्थित प्राचीन बाल्मीकि मंदिर में भाजपा कैंट प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने महर्षि बाल्मीकि के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
तदुपरांत वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व को महर्षि बाल्मीकि द्वारा दी गई सर्वोच्च भेंट रामायण महाकाव्य है।
स्थानीय निवासियों द्वारा अमित अग्रवाल का माला पटका पहनाकर स्वागत किया गया व सभी ने भाजपा को ऐतिहासिक मतों से जिताने का वादा किया।
इस दौरान सुशील गुर्जर,अंकित सिंघल,सुनील वाधवा, विशाल कनौजिया, अंकुर कुशवाहा, पीयूष शर्मा, हरीश साहू, विशाल,कमल मित्तल,प्रियांशु व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
अमित अग्रवाल ने लिया महर्षि बाल्मीकि का आशीर्वाद
