मेरठ: भाजपा मेरठ कैंट सीट से प्रत्याशी अमित अग्रवाल ने मोहनपुरी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ही विकास का पर्याय है तथा उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करें। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मेरठ कैंट सीट को सर्वाधिक मतों से जीता कर आप लोगों को ही रिकॉर्ड कायम करना है।
इस अवसर पर सुनील वाधवा, बलराज गुप्ता, विनीत विश्नोई, विकास मित्तल, अरुण मित्तल, उदित गोयल, प्रवीण त्यागी, अंकुर कुशवाहा सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
अमित अग्रवाल ने की मोहनपुरी में सभा
