Saturday, March 25, 2023

अमर शहीद महान क्रांतिकारियों को कृतज्ञ राष्ट्र कर रहा है नमन: डीएम

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...
  • जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गई प्रभात फेरी
  • क्रांति दिवस के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः से सायंकाल तक आयोजित किए जाएगे विभिन्न कार्यक्रम
  • जनपद में राष्ट्रीय धरोहर के विकास एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित: डीएम

मेरठ: क्रांति दिवस के अवसर पर संपूर्ण कृतज्ञ राष्ट्र 10 मई1857ई0 की क्रांति के महान क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन कर रहा है। जनपद मेरठ में प्रातः से लेकर सायंकाल तक क्रमबद्ध तरीके विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ की क्रांति धरा सेराष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले राष्ट्र नायक ,अमर सपूतो को नमन करते हुएस्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः प्रभात फेरी गांधी आश्रम से अंबेडकर चौक होते हुए शहीद स्मारक तक निकाली गई व अमर शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की मूर्ति सहित अन्य क्रांतिकारियों की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की अर्पित कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद स्मारक जैसी राष्ट्रीय धरोहरों को संजो कर रखना है तथा अपनी आगे आने वाली पीढ़ियां इनके बारे में जान सकें। सतत रूप से उनको इनके इसके बारे में बताते रहना है, यही हमारे देश के अमर सपूतों द्वारा दिए गए बलिदानों को जीवंत रखेगा तथा राष्ट्रप्रेम के प्रति हमारी भावी पीढ़ी को जागृत करता रहेगा । उन्होंने कहा कि जनपद मेरठ के अंतर्गत राष्ट्रीय धरोहर के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया गया है। आने वाले समय में अभी निरंतर यह विकास यात्रा जारी रहेगी तथा जिला प्रशासन कृत संकल्पित होकर राष्ट्रीय धरोहर के विकास एवं संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अमर शूरवीर जो अपनी अमिट कहानी स्वयं लिख कर गए , देश की आन बान शान, एकता और बंधुत्व के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ,ऐसे अमर शहीद राष्ट्र नायकों को मेरठ सहित संपूर्ण कृतज्ञ राष्ट्र नमन कर रहा है। हम सब राष्ट्रवासियों का यह दायित्व है कि अनंत बलिदानों से प्राप्त हुई आजादी को व्यर्थ न जाने दें तथा अपने जनपद को विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए हमेशा पूरी तत्परता से लगे रहे। आपस में व्यर्थ के मतभेदों को भूल कर हम राष्ट्र की उन्नति के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर अपने दायित्वो का निवर्हन करे ऐसी हमें शपथ लेनी चाहिए।
इस अवसर पर एडीएम सिटी दिवाकर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अजय भट्ट एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Latest News