Friday, March 24, 2023

अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन

Must read

भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर निकाला कैंडल मार्च

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: जिवाना गुलियान में शहीद दिवस पर नीरज सोलंकी व गांव के समस्त नौजवान साथियों ने कैंडल मार्च निकाला तथा सदैव...

चंदायन मंदिर में एसपी ने की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर  बिनौली: चंदायन गांव के प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मेले का जायजा लेने एसपी अर्पित विजयवर्गीय...

द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की निकली पालकी यात्रा, हुई पुष्प वर्षा

हापुड़। नवरात्र के द्वितीय दिन माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कालोनी, टैगोर शिक्षा सदन...

भगत सिंह के विचार व्यक्तित्व से प्रेरणा ले युवा: बलजीत सिंह आर्य

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत: गुरुवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में...

अलीगढ़। आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत अवन्तीबाई जूनियर हाईस्कूल के तत्वावधान में अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन प्रबन्धक जेपी सिंह के निर्देशन एवं नत्थूसिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर संरक्षक महेश चन्द्र राजपूत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा, क्राफ्ट, संगीत, कला जैसे विषयों को महत्व देने की आवश्यकता है। प्रयोगात्मक ज्ञान शैक्षिक ज्ञान से प्रभावी होता है। पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है। माता,पिता, अभिभावक तथा गुरुजनों को अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करना होगा, तभी संस्कार युक्त समाज की कल्पना साकार हो सकेगी। प्रबन्धक जे.पी.सिंह ने कहा कि ऐसे अभिभावकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,जो समाज में शिक्षा की ज्योति जलाने में विद्यालय का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे अभिभावकों का सम्मान हेतु चयन विद्यालय परिवार के लिए परम सौभाग्य का विषय है। अनवर अली ने कहा कि अच्छी तालीम देना हम सभी लोगों का फर्ज है। बच्चों की साफ-सफाई पर भी ध्यान देना होगा। प्रधानाचार्य मानेन्द्र कुमार ने कहा कि अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए। पारिवारिक सदस्यों में सामंजस्य स्थापित होना चाहिए। हमें ऐसी शिक्षा देनी है जिसमें मानवीय मूल्यों को समझने की क्षमता हो।
नत्थू सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम सभी अपने बच्चों पर इस बात का ध्यान दें कि वह विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्य को कर रहा है कि नहीं। विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में करके सीखने की प्रक्रिया पर बल देना चाहिए।
इस मौके पर विवेक कुमार, सुधा सारस्वत, पवित्रा देवी, रचनादेवी, अरविन्द कुमार, लता अग्रवाल, रेखा देवी आदि अभिभावकों को सम्मानित करते हुए इसी प्रकार दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की गयी। अभिभावक सम्मान समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य मानेन्द्र कुमार, योगेश सारस्वत, नीतू प्रजापति, रजनी, आशू, शिखा, वैशाली आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन महेश चन्द्र राजपूत ने किया।

Latest News