मेरठ: आज अपना दल (एस) की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर लोहिया नगर कालोनी में टूटी नाली, सीवर चोक होने पर सड़क व पार्कों में जलभराव एवं गन्दगी की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद एडीएम प्रशासन ने शीघ्र क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी, महिला मंच जिलाध्यक्ष दीपा लोधी, जिला महासचिव बलीचंद पाल आदि ने ज्ञापन दिया।
अपना दल (एस) द्वारा लोहिया नगर में गन्दगी को लेकर सौंपा ज्ञापन
