मेरठ: अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आज सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई जिसमें विगत 2 जून को लखनऊ में पार्टी की प्रांतीय मासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा लिये गए निर्णयों से जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार ने सभी को अवगत कराया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय अनुसार अब प्रत्येक माह प्रांतीय मासिक बैठक 7 के बजाय 2 तारीख को हुआ करेगी। इसके अलावा जिला स्तरीय मासिक बैठक 12 के बजाय 7 तारीख को, विधानसभा बैठक 10 तारीख, ज़ोन की बैठक 12, सेक्टर की बैठक 15, बूथ की बैठक 18 तारीख को हुआ करेगी उसके बाद प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के लिए माह की 28 तारीख को बैठक हुआ करेगी उक्त प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 2 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी जाया करेगी।
बैठक में चतरसैन, यामीन खान, गौरव व एहसान को पार्टी का पटका पहनाकर सक्रिय सदस्य बनाया गया। निर्णय लिया गया कि शीघ्र चौपाल बैठकें कर सक्रिय सदस्य बनाने व बूथ स्तर तक गठन करने का अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, वीरेंद्र चौधरी, अलका पटेल, कृपाल सिंह, आरती लोधी, मनीष पटेल, मुरारीलाल, चिरंजीव सैनी, बलिचंद पाल, रविंद्र कुमार, सोमपाल, सोहन सिंह, समसुद्दीन अब्बासी, कुंवर जहीर अहमद, सुमित ठाकुर, चतुरसेन, गौरव, यामीन खान, अकरम कुरैशी, पवन वर्मा, बलराम चौधरी, सुनील दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अपना दल (एस) की मासिक बैठक में बूथ स्तर तक गठन पर दिया गया जोर
