मेरठ: अपना दल (एस) का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को अपार चैम्बर जीमखाना मेरठ में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ। जिला महासचिव बली चन्द्र पाल ने संचालन किया। कार्यक्रम के संयोजक महानगर अध्यक्ष राजू रोंदिया रहे।
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए संगठन का विस्तार करने, चौपाल बैठकें करना, नये कार्यकताओं को पार्टी से जोड़कर बूथ स्तर तक गठन करने पर मंथन किया गया, काफी संख्या में नये लोग पार्टी से जुड़े। जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने पदाधिकारियो को जिम्मेदारी देते हुए विधान सभा स्तर पर सम्मेलन करने के लिए कहा।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, अलका पटेल, वीरेन्द्र चौधरी, कृपाल सिंह, राजू रोंदिया, बलीचंद्र पाल, चिरंजीव सैनी, दीपा लोधी, फौलाद कुरैशी, सुनील गुप्ता, चतर सैन, यामीन खान, ज्योति त्यागी, मुनीश पटेल, शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।
अपना दल (एस) का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन
