सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा 99 आपराधिक छवि के उम्मीदवारों को टिकट देने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। इसे लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी बहुत तल्ख हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को तमंचावादी कहने पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है।
सीएम योगी का पोस्ट:-
उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!
अखिलेश ने शनिवार को गाजियाबाद में सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले नहीं होंगे, यह तय हो चुके हैं, जनता मन बना चुकी है कि भाजपा का सफाया करना है। असली चौंकाने वाला परिणाम गुजरात से आएगा। यूपी के बाद चुनाव वहां है।
उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के रास्ते कील लगाकर रोके गए थे। भाजपा ने किसानों का अपमान किया। जेब में लाए अन्न की लाल पोटली हाथ पर रखकर अखिलेश और जयंत ने अन्न संकल्प लिया।
अखिलेश यादव का पोस्ट:-
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता कृषि बिल लागू करने और फिर हटाने के फायदे किसानों को अभी तक नहीं समझा पाए। घबराहट में भाजपा को अब्बाजान याद आए। घबराया व्यक्ति हारे हुए पहलवान की तरह होता है, जो कभी काटता है, कभी नोंचता है। महात्मा गांधी के हत्यारों को सम्मानित करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।
अखिलेश यादव ने दी बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज: बोले- भाजपा की प्रत्याशियों की सूची में 99 आपराधिक छवि के
